कोरबा पुलिस की कार्रवाई में गिरोह पर कसा शिकंजा, 11 आरोपी गिरफ्तार, डीजल चोरी का बड़ा पर्दाफाश कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस ने गेवरा खदान में डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ा प्रहार किया है। दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को दीपका थाने में गेवरा खदान से संगठित रूप से डीजल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 58 जारिकेन में 2030 लीटर डीजल और चोरी की घटना में उपयोग किए गए दो बोलेरो वाहन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शशी चौहान, सालिक राम उइके, अजय दास महंत, नवलसिंह राज, निलेश यादव, संदीप कुमार श्रोते, मयाराम निर्मलकर, रितेश दास, संजय चौहान, रघु बिझंवार, और ओमप्रकाश कंवर शामिल हैं। इन सभी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। दीपका पुलिस की इस सफल कार्रवाई से गेवरा खदान क्षेत्र में डीजल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है, और पुलिस प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखने का प्रयास किया जा रहा है। Post Views: 511 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मयाली में होगी सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक लखनपुर में भूमाफियाओं द्वारा वृद्ध महिला की जमीन की धोखाधड़ी 25 लाख में बेची गई जमीन, बैंक से 4.5 लाख का फर्जी लेनदेन