सरगुजा के उदयपुर में स्थित विद्यालय के लिए गर्व का क्षण, शिक्षिका प्रीति पाण्डेय की समर्पित सेवाओं का राज्य स्तर पर सम्मान उदयपुर, सरगुजा (छत्तीसगढ़) – कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झिरमिटी, उदयपुर में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती प्रीति पाण्डेय को राज्य उत्सव कार्यक्रम में प्रतिष्ठित ज्ञान दीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह विद्यालय और सम्पूर्ण स्टाफ के लिए अत्यंत गर्व का अवसर है। श्रीमती पाण्डेय अपनी शैक्षणिक जिम्मेदारियों के प्रति अत्यधिक समर्पित हैं और अपने कार्य को मेहनत, ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करती हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा भावना और बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें इस सम्मान के योग्य बनाया है। इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्रीमती प्रमिला सरोजिनी लकड़ा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया और श्रीमती पाण्डेय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। Post Views: 387 Please Share With Your Friends Also Post navigation कृतश मिश्रा ने रचा इतिहास, पहले प्रयास में एनडीए परीक्षा पास बीजापुर: सुरक्षाबलों ने माओवादियों द्वारा लगाए गए IED और स्पाइक्स बरामद कर किए निष्क्रिय