पप्पू जायसवाल / सूरजपुर सूरजपुर, 01 जनवरी 2025। कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन ने आज मछली पालन विभाग के शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रक्षेत्र की मत्स्य बीज हैचरी, संवर्धन पोखर, प्रजनक तालाब और पानी आपूर्ति के लिए गोबरी नदी पर बने इंटेकवेल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्रक्षेत्र में किए गए वृक्षारोपण का भी जायजा लिया। सहायक संचालक मछली पालन श्री एम.एस. सोनवानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्पान उत्पादन का लक्ष्य 350 लाख था, जबकि 410 लाख की उपलब्धि हासिल की गई। इसी तरह, स्टैंडर्ड फाई उत्पादन का लक्ष्य 80 लाख रखा गया था, जो शत-प्रतिशत पूरा हुआ। मछुआरों को 50% अनुदान पर मत्स्य बीज प्रदाय सहायक संचालक ने जानकारी दी कि जिले की पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों, मछुआ समूहों और व्यक्तिगत मछली पालकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज फिंगरलिंग प्रदान किए जा रहे हैं। यह सुविधा मछुआरों को मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध कराई जाती है। प्रक्षेत्र विकास के लिए दिए गए निर्देश कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रक्षेत्र में पानी की सतत उपलब्धता के लिए गोबरी नदी पर बने स्टॉप डेम की डिसिल्टिंग कराने और प्रक्षेत्र के पहुंच मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान प्रक्षेत्र प्रभारी श्री सुधाकर बिसेन, श्री मुकेश कुमार राजवाड़े, श्री सतीश तिग्गा और अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मत्स्य बीज उत्पादन में वृद्धि और प्रक्षेत्र विकास के लिए प्रयास जारी। Post Views: 205 Please Share With Your Friends Also Post navigation जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का पालन करें – एसएसपी सूरजपुर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सूरजपुर में शुभारंभ, हेलमेट रैली और जागरूकता रथ रवाना हायर सेकेण्डरी स्कूल जयनगर में बच्चों को बाल अधिकार कानूनों की दी जा रही है जानकारी