कब जारी होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त?

नई दिल्ली। भारत की आधी से ज्यादा आबादी आज भी खेती और किसानी पर अपना जीवन जीती है. और यही वजह है कि भारत सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है. देश में आज भी बहुत से किसान ऐसे हैं. जो खेती के जरिए बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाते. इस तरह के किसानों को भारत सरकार की ओर से लाभान्वित किया जाता है. सरकार इन किसानों को आर्थिक सहायता देती है.

इसके लिए साल 2018 में भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत सरकार साल में तीन किस्तों में किसानों को कुल 6000 रुपये देती है. योजना में अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी है. और आप किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. कब जारी होगी 20वीं किस्त. क्या पति पत्नी दोनों को मिल सकेगा है इस किस्त का लाभ? चलिए आपको बताते हैं.

कब जारी होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त?

भारत सरकार देश के किसानों को हर साल पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये की तीन किस्तें भेजती हैं. योजना के तहत सरकार अब तक किसानों को कुल 19 किस्तें भेज चुकी है. 19वीं किस्त 25 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के भागलपुर से जारी की थी. अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है.

बता दें सरकार 3 महीनों के अंतराल बाद चौथे महीने में किस्त जारी करती है. और फरवरी के बाद से देखें तो जून में चौथा महीना होगाय यानी जून में सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकती है.

क्या पति-पत्नी दोनों लाभ ले सकते हैं लाभ?

देश में बहुत से किसानों के मन में यह सवाल आता है, क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसान दंपत्ति भी ले सकते हैं जो पति-पत्नी है. तो आपको बता दें ऐसा नहीं होगा. सरकार के नियमों के मुताबिक इस योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है. अगर योजना में पति का नाम रजिस्टर्ड है. तो पत्नी को लाभ नहीं मिल पाएगा. वहीं पत्नी का नाम रजिस्टर्ड है. तो फिर पति का लाभ नहीं मिल पाएगा. अगर आवेदन भी करते हैं तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!