दिनेश बारी लखनपुर विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप कटघोरा से अंबिकापुर के बीच नेशनल हाईवे 130 को फोरलेन में परिवर्तित करने की स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) के 83वें अधिवेशन के दौरान इस परियोजना को मंजूरी दी। इस कार्यक्रम में उन्होंने छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना की भी घोषणा की, जिसमें कटघोरा-अंबिकापुर फोरलेन परियोजना भी शामिल है। कटघोरा से अंबिकापुर तक फोरलेन निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक राजेश अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि विधायक अग्रवाल ने पूर्व में नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कटघोरा से शिवनगर और अंबिकापुर तक फोरलेन बनाए जाने की मांग की थी। इस पर नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे 130 का सर्वेक्षण कराकर इस फोरलेन परियोजना को स्वीकृति प्रदान की। अब जल्द ही इस परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। Post Views: 266 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता अभियान का आयोजन ब्लैक सैटरडे – चार अलग अलग दुर्घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत दो लोग घायल, एक गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर