एनएच130 पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से ससुर दामाद की मौत,जांच में जुटी पुलिस

उदयपुर सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न 130 पर साल का मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ससुर दामाद की मौत हो गई है।

पुलिस थाना उदयपुर के आभास मिंज ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे की घटना बताया जा रहा है। ग्राम मोहनपुर निवासी बुधराम हरिजन का भतीजा महेश राम 26 वर्ष व उसका ससुर बदलू राम 45 वर्ष किसी काम से ग्राम सोनतराई गए हुए थे।

जहां से दोनों मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 सीजी 15 डीवी 7608 से अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से होकर अपने घर मोहनपुर वापस जा रहे थे, तभी सलका मोड़ के पास अंबिकापुर की ओर से आ रही अज्ञात ट्रक तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी जिससे दोनों को गंभीर चोटे लगी सूचना पर उदयपुर पुलिस समेत 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को उठाकर तत्काल सीएससी उदयपुर लाकर भर्ती किया गया अस्पताल पहुंचते ही महेश राम को डॉक्टर ने ने मृत घोषित कर दिया वहीं ससुर बदलू राम का इलाज के दौरान उसका भी मौत हो गया। पुलिस की सूचना पर परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करा कर लाश को परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि तत्काल टीम रवाना होकर अज्ञात ट्रक का सीसीटीवी फुटेज खन्हाल कर पता साजी कर जांच में जुटी हुई है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!