फिल्म स्टार शाहरुख खान के खिलाफ दायर परिवाद पर रायपुर सिविल कोर्ट में आज सुनवाई होगी। याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी। इस सुनवाई के लिए कोर्ट की तरफ से शाहरुख खान और कई अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों को नोटिस भी जारी हुआ है। इस पूरे मामले में वादी रायपुर निवासी एडवोकेट फैजान खान है। इनके वकील विराट वर्मा का कहना है कि शाहरुख खान एक सेलिब्रिटी है। वह पान मसाला, सट्टे और फेयर होने की क्रीम जैसे बड़ी कंपनियों का विज्ञापन कर रहे हैं। जिससे कि देश के लाखों की संख्या में यूथ, महिलाएं बच्चे भ्रमित हो रहे हैं। वे कैंसर और गरीबी की तरह बढ़ रहे हैं। ऐसी चीजों पर लगाम लगाना जरूरी है।जानकारी के मुताबिक प्रतिवादी की तरफ से अभी सुनवाई के लिए कौन उपस्थित होगा, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि कंपनियों की तरफ से उनके वकील रायपुर कोर्ट में अपना जवाब देंगे। Post Views: 211 Please Share With Your Friends Also Post navigation म्यांमार में आधी रात का झटका: देश में कम से कम 144 लोग अपनी जान गंवा चुके चौंकाने वाला मामला: फैक्ट्री में नकली पनीर बनाया जा रहा..तैयार नकली पनीर जब्त