अवैध कबाड़ पर कार्रवाई: बिना दस्तावेजों के परिवहन हो रहा था 9 टन कबाड़, ट्रक सहित जब्त रायगढ़। पुसौर थाना में बुधवार शाम अवैध कबाड़ परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब 9100 किलोग्राम स्क्रैप जब्त किया गया। स्क्रैप का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 2 लाख 27 हजार 500 रुपये है। ट्रक चालक कबाड़ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर संदेह के आधार पर ट्रक व उसमें लोड सामग्री को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की गई। पुसौर थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से कबाड़ लादकर पुसौर क्षेत्र की ओर लाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही उन्होंने अपनी टीम को अलर्ट करते हुए ग्राम औरदा स्कूल के पास रायगढ़ रोड पर वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया। जांच के दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में कबाड़ लोड था।जिसका वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और कबाड़ के स्वामित्व व स्रोत की जानकारी नहीं दे पाया। संदेह की स्थिति में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत लोड 9100 किलो स्क्रैप को जप्त कर थाना लाया। ट्रक और माल की कीमत मिलाकर कुल अनुमानित मूल्य 2,27,500 रुपये आंकी गई है।इस मामले में पुसौर थाना में आरोपी चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। Post Views: 108 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ के जेलों में होगी 100 प्रहरियों की भर्ती, मिली मंजूरी… छत्तीसगढ़ में आज गरज – चमक के साथ बारिश के आसार, इन जिलों के लिए जारी हुआ यलो अलर्ट