बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ पहले बलात्कार किया, फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या करने के बाद लाश जंगल में ठिकाने लगा दिया था। करीब एक साल पहले हुए इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया कि लड़की शादी के लिए युवक पर दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की साजिश रची थी।
हत्या की ये वारदात कुसमी थाना क्षेत्र के उमको गांव का है। जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय दिव्या पैकरा 3 नवंबर 2023 को घर से गांव में मेला देखने गयी थी। लेकिन इसके बाद वह दोबारा घर नही लौटी। रहस्यमय ढंग से लापता दिव्या की तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई पता नही चला, तब परिजनों ने पुलिस में गुम इंसान का मामला दर्ज कराया था।