प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश समारोह: जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ आयोजन

उदयपुर, जनपद पंचायत: ग्राम पंचायत उदयपुर के पतरा पारा में रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही रीता साहू / रामकिशुन साहू के आवास का गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश जी, उपाध्यक्ष माननीय सिद्धार्थ सिंह जी, सरपंच प्रताप सिंह पावले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता जनपद पंचायत उदयपुर, विकास खंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर सरकार की आवास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लाभार्थियों को उनके नए आवास की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने के लिए जनपद की टीम तत्पर है, आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायत सतत प्रयासरत है और हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गृह प्रवेश के अवसर पर हितग्राही को एक दीवाल घड़ी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अधिकारियों एवं अतिथियों ने हितग्राही परिवार को शुभकामनाएँ दीं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!