तहसीलदार और पटवारी पर गंभीर आरोप लगाकर कलेक्टरेट में आत्महत्या करने पहुंचा किसान….

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । तहसीलदार और पटवारी पर गंभीर आरोप लगाकर किसान ने आज कलेक्टरेट में आत्महत्या की कोशिश की। किसान अपने साथ पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्टर कार्यालय आया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। किसान का नाम अग्रेश्वर पटेल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों पर किसान ने प्रताड़ना और लूट का गंभीर आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या करने के इरादे से पहुंचे किसान को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका। पूछताछ में किसान ने बताया कि वो खुरसुला गांव का रहने वाला है। पूरे गांव में दबंगों ने कब्जा कर लिया है, लेकिन प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसका घर धवस्त कर दिया। घर का सामान लूट लिया, यहां तक की उसकी जमीन तक जाने का रास्ता भी बंद कर दिया।

बिलाईगढ़ तहसीलदार कमलेश सिदार पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए किसान ने कहा कि उसके घर पर बुलडोजर चला दिया गया। उसके खेत में लगे बोर को उखाड़ दिया गया। वो इस मामले को लेकर कई बार कलेक्टर से मिल चुका है, लेकिन कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वो अपनी जान देना चाहता है। पुलिस ने किसान के पास से पेट्रोल जब्त किया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!