रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम पल-पल करवट ले रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से बस्तर संभाग के जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में रायगढ़ जिले के कापू में सबसे अधिक 51.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो प्रदेश में सर्वाधिक रही। वहीं, पिछले तीन दिनों में बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई, जिसने मौसम की गंभीरता को उजागर किया।
मौसम विभाग के अनुसार, अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। अगले 24 घंटों तक प्रदेश का अधिकतम तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है। हालांकि, अगले चार दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़, खासकर सरगुजा संभाग और इससे सटे जिलों में दिन के तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ रहने के आसार हैं। दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होगा, लेकिन फिलहाल बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है।