अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा प्रभु श्रीराम की पावन धरती पर मेला आयोजन हेतु लिए महत्वपूर्ण बैठक ….

आज रामगढ़ में विधायक राजेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में 30 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले दस दिवसीय विशाल मेला कार्यक्रम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मेला की विभिन्न प्रमुख व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया:

  1. समिति की सुचारू व्यवस्था: मेला के सफल संचालन के लिए समिति को पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी समिति सदस्यों को पहचान पत्र जारी कराए जाएंगे और मेले में पधारने वाले श्रद्धालुओं का प्रेमपूर्वक स्वागत किया जाएगा। श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  2. पेयजल व्यवस्था: गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। टैंकरों और भंडारा संचालकों के सहयोग से पेयजल की सुचारू आपूर्ति की जाएगी।
  3. बिजली की समुचित व्यवस्था: मेले के प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
  4. भंडारा संचालकों की सुविधा: भंडारा संचालकों के लिए वाहन पास एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जाएगी।
  5. पार्किंग व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
  6. स्वास्थ्य सेवाएं एवं एंबुलेंस: मेला स्थल पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं और एंबुलेंस की व्यवस्था को लेकर भी विशेष चर्चा की गई।
  7. पुलिस नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन: सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।

विधायक राजेश अग्रवाल जी ने चेत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामगढ़ की इस पावन धरती पर आयोजित होने वाले रामनवमी मेला को सभी को मिलकर पूरी जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सफल बनाना है। उन्होंने कवि कालिदास जी की मेघदूत रचना का उल्लेख करते हुए क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान करने का संदेश दिया और सभी से आग्रह किया कि मेले की व्यवस्थाओं में समर्पित भाव से सहयोग करें, ताकि रामगढ़ का यह ऐतिहासिक मेला और भी भव्य और समृद्ध हो सके।

इस दौरान सौरभ अग्रवाल जी ने रामगढ़ स्थित सीता बेंगरा मंदिर तक परमानेंट बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। साथ ही, मंदिर परिसर तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सीढ़ियों की मरम्मत को शीघ्रता से पूरा करने का निवेदन भी किया।

बैठक में उपस्थित गणमान्यजन:
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राधा रवि जी, जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह जी, एसडीएम बान सिंह नेताम जी,राकेश अग्रवाल, अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह अखंड विधायक , दिनेश बारी, सौरभ अग्रवाल , राहुल अग्रवाल जी, दीपक सिंघल जी, संतोष जायसवाल जी, कल्पना भदोरिया जी, श्यामलाल जायसवाल जी, बुध मोहन सिंह जी, कन्हैया अग्रवाल जी, अरविंद अग्रवाल जी, देशराज अग्रवाल , स्वामी अग्रवाल, मंगलदास जी, अमृत यादव *, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, रामगढ़ समिति के सभी सदस्य, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह बैठक मेला आयोजन की सुचारू एवं सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और सफल रही।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!