महिला कांग्रेस नेत्री ने दो सीआरपीएफ जवानों के खिलाफ की शिकायत, अश्लीलता का लगाया आरोप, FIR दर्ज़… जगदलपुर। महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव सायमा अशरफ ने दो सीआरपीएफ जवानों पर फोन पर अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया है। सायमा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों जवानों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सायमा अशरफ ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्हें अज्ञात नंबरों से लगातार कॉल आ रहे थे। सोमवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाला खुद को उनका दोस्त बताने लगा। सायमा ने कॉल काट दी, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर एक और कॉल आई और इस बार कॉल करने वाले ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया। लगातार हो रही परेशानियों से तंग आकर सायमा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि यह कॉल करने वाले दोनों युवक दोस्त हैं और सीआरपीएफ के जवान हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है। सायमा के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उनका दोस्त बताते हुए बातचीत शुरू की। उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत कॉल काट दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद फिर एक और नंबर से कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया। लगातार आ रहे कॉल्स से तंग आकर उन्होंने उसी रात कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। Post Views: 55 Please Share With Your Friends Also Post navigation सारडा एनर्जी की CSR पहल से गांवों में खुशहाली, शिक्षा-स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल रायपुर में लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ मारपीट! मामूली बहस बना दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल…