चाची ने किया संबंध बनाने से इंकार, तो कलयुगी भतीजे ने उठाया ये खौफनाक कदम, मच गई चीख – पुकार
नई दिल्ली :- चाची और भतीजे का रिश्ता आमतौर पर मां–बेटे जैसा माना जाता है, लेकिन समाज में रिश्तों की मर्यादा टूटने की घटनाएं अब चौंकाने लगी हैं। आए दिन चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध का मामला सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां चाची के सेक्स से इन्कार से बौखलाए भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने अब इस हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना मथुरा जिले का है। दरअसल, यहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी भतीजे ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि राया थाना क्षेत्र के गांव सारस निवासी अमृत सिंह (34) बीती रात करीब आठ बजे घर से निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित पोखर के पास झाड़ियों में उनका लहूलुहान शव मिला। गर्दन पर गहरे कट के निशान थे, जिससे साफ हो गया कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। शव की हालत देख गांव में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दी। शुरुआती जांच में पुलिस को भतीजे पर शक हुई तो उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी भतीजे रोहित ने खौफनाक सच उगला। आरोपी ने कबूल किया कि उसके अपनी चाची से अवैध संबंध थे। बीते करीब तीन महीनों से चाची ने उससे दूरी बना ली थी और संबंध बनाने से इन्कार कर दिया था। आरोपी को शक था कि चाचा अमृत सिंह ही उसके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट हैं।
इसी नफरत और वहशी सोच में आरोपी ने रोहित ने चाचा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और बीती रात शराब पिलाई जिसके बाद उसको कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया शव झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने दोपहर करीब सवा 12 बजे यमुना एक्सप्रेसवे के राया-मथुरा मार्ग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई।