Viral Video : शादी की खुशी में बेकाबू हुआ दूल्हा, सबके सामने दुल्हन के साथ करने लगा ऐसी हरकत, देखकर मेहमानों के उड़े होश Viral Video : सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग अजीबो गरीब हरकतें नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी में कूद- कूदकर डांस करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में दूल्हा मस्त अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर दुल्हन मुस्कुरा रही है। बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा शादी की खुशी में जोश में झूम-झूमकर डांस कर रहा है, और सबकी नजरें उसी पर टिकी हैं। दूल्हे का उछलता-कूदता डांस देख दुल्हन भी पहले मुस्कुराती है, लेकिन जब दूल्हा उसे डांस के लिए खींचने की कोशिश करता है, तो वो झटक कर इंकार कर देती है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं किसी ने इसे “शादी की रील लाइफ कॉमेडी” बताया, तो किसी ने कहा, “दूल्हा ज़्यादा ही एक्साइटेड है!” इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। ➡️शादी की खुशियों के बीच एक दूल्हे का उछलता-कूदता डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।➡️वीडियो में दूल्हा स्टेज पर अपनी खुशी ज़ाहिर करता दिख रहा है, लेकिन जब वह दुल्हन को भी डांस के लिए खींचता है, तो दुल्हन मुस्कुराते हुए मना कर देती है।यूज़र्स इस पर जमकर मजेदार कमेंट कर… pic.twitter.com/y5L3VWfqPk— IBC24 News (@IBC24News) May 21, 2025 Post Views: 349 Please Share With Your Friends Also Post navigation Viral Video : रात में बीच सड़क युवक और युवती के बीच विवाद, प्रेमी के कपड़े उतरवा कर की पिटाई, वीडियो वायरल पीएम मोदी का ही नाम भूल गए बिहार के मुखिया, मंच पर कह डाली ये बात, अब वायरल हुआ वीडियो, देखें आप भी पूरा वीडियो ….