CG: NH30 पर दर्दनाक सड़क हादसा, नशे में धुत स्कूटी सवार बुलेट से टकराया, बुलेट चालक की मौके पर मौत
कवर्धा:- सड़क हादसों में कमी लाने ट्रैफिक पुलिस लोगों को गाड़ी चलाने को लेकर जागरूक कर रही है. हेलमेल लगाने, सीट बेल्ट के साथ ही गाड़ी चलाने के दौरान नशा नहीं करने को लेकर लोगों को शपथ दिलाई जा रही है. बावजूद इसके लोग जागरूक नहीं हो रहे. इसी लापरवाही की वजह से कवर्धा में एक युवक की जान चली गई.
कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत
सोमवार रात कोतवाली थाना अंतर्गत रायपुर–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर मगरदा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बुलेट चालक की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
नशे में था स्कूटी सवार, आई मामूली चोट
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगरदा गांव के पास नशे में धुत एक स्कूटी सवार युवक और बुलेट के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी सवार युवक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान उसकी स्कूटी बुलेट से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट सवार नरेंद्र साहू, निवासी ग्राम दुबहा के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.