CG: कोल फील प्लांट में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत
बिलासपुर:- निरतु गांव में सोमवार की सुबह उस वक्त मातम छा गया, जब कोल फील बेनिफिकेशन स्टील एंड पावर प्लांट के भीतर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को दहला दिया। प्लांट परिसर में कोयला परिवहन के दौरान बैक हो रहे एक भारी ट्रेलर ने भीतर काम कर रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना इतनी भयावह थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान निरतु गांव निवासी खगेश पटेल के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सहकर्मियों ने तुरंत प्रबंधन को सूचना दी।
मिली जानकारी हादसे के समय ट्रेलर को प्लांट परिसर के अंदर बैक किया जा रहा था, तभी अचानक खगेश पीछे की ओर आ गया। चालक को उसकी मौजूदगी का अंदाजा नहीं था और कुछ ही पलों में ट्रेलर के पिछले पहिए युवक के ऊपर से गुजर गए।