बीड़ी मांगना युवक को पड़ा भारी, नाराज नाबालिग ने इस तरह से दिया हत्या को अंजाम… दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बीते 8 अक्टूबर की रात इंदिरा मार्केट के सब्जी मंडी में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है। वहीं हत्यारे आपचारी बालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 8 अक्टूबर की रात अपचारी बालक जो कि रात को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से बाजा बजाकर पैदल इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। तभी सब्जी मार्केट के पास अपचारी बालक को मृतक नरेश ठाकुर मिला। जो कि अपचारी बालक से पीने के लिए बीड़ी मांगने लगा, अपचारी बालक द्वारा बीड़ी नहीं देने से दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद मृतक नरेश ठाकुर ने अपचारी बालक को गाली दे दी। सोते समय सिर पर पत्थर पटककर की हत्या गाली देने से नाराज अपचारी बालक कुछ देर वहीं ठहरकर उसके सोने का इंतजार करता रहा, जैसे ही नरेश ठाकुर दुकान के बाहर सोने लगा, उसके बाद आवेश में आकर अपचारी बालक ने पास ही पड़े पत्थर को उठाकर उसके सर पर पटक दिया। जिससे मौके पर ही नरेश ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। Post Views: 68 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : कमरे में मिली मां-बेटी की लाश, इलाके में मची सनसनी.. CM के मीडिया सलाहकार सहित इन दो आयोग के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, इन्हें राज्यमंत्री का दर्जा..