मंगेतर के साथ जश्न मनाने आए थे शिक्षक, सुबह होटल के कमरे में मिली लाश, खाई थी ये वाली गोली

मंगेतर के साथ जश्न मनाने आए थे शिक्षक, सुबह होटल के कमरे में मिली लाश, खाई थी ये वाली गोली

गाजियाबाद:- शहर के एंपीरियो होटल से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंगेतर के साथ नया साल मनाने आए शिक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उनकी मंगेतर नोएडा की रहने वाली है। मामले की सूचना होटल स्टाफ को भी अगले दिन ही पता चली, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मंगेतर के साथ नया साल मनाने आया था शिक्षक

मिली जानकारी के अनुसार मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है, जहां पश्चिम बंगाल निवासी रजनीश अपनी मंगेतर के साथ नया साल मनाने आया हुआ था। बताया गया कि रजनीश पेशे से एक शिक्षक है। रजनीश अपनी मंगेतर के साथ यहां एक होटल में रूका हुआ था। लेकिन दूसरे दिन होटल के कमरे में रजनीश की लाश मिली। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से गोलियां भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि रजनीश ने उत्तेजना बढ़ाने वाली गोली खाई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

सीने में दर्द की शिकायत

बताया गया कि एक जनवरी को उनकी मंगेतर मिलने के लिए होटल आई थी। मंगेतर के आने पर उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी और दवा भी ली थी। दो जनवरी को रजनीश दिन में कमरे से निकले थे और खाना खाकर वापस कमरे में चले गए थे। उसके बाद से वह बाहर नहीं निकले। तीन जनवरी को जब होटल स्टाफ ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला गया। इस पर होटल कर्मचारियों ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला। कमरे के अंदर रजनीश मृत हालत में पड़े थे। एसीपी ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!