शिक्षा का मंदिर बना पुताई घर… बच्चों को पढ़ाने के बजाय कराई रंगाई, मचा हड़कंप, प्रशासन सख्त…
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत डोंगाकोहरौद स्थित आत्मानंद स्कूल का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ शिक्षक स्कूल की छात्राओं से दीवारों की पोताई (पेंटिंग) कराते हुए नजर आ रहे हैं। “शिक्षा के मंदिर” में पढ़ाई की बजाय श्रम कराए जाने की यह घटना सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। DEO कार्यालय की ओर से एक जांच टीम गठित की गई है, जो वीडियो की सत्यता और घटनास्थल की पुष्टि कर रही है। प्रशासन का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले के स्कूलों से गिट्टी-मसाला उठवाने और निर्माण कार्यों में बच्चों को लगवाने के मामले सामने आ चुके हैं। अब “वर्क ट्रेनिंग” के नाम पर दी जा रही यह पोताई की जिम्मेदारी एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।