पुजारी की हत्या का खुलासा ! शादीशुदा महिला से अवैध संबंध के चलते पति ने कर डाला काम तमाम…

बिलासपुर। पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध को बताया गया है। पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की मुख्य वजह अवैध संबंध का मामला सामने आया है। मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती के दौरान सुरेश धुरी की पत्नी के साथ पुजारी का प्रेम संबंध हो गया था।

जिससे आरोपी और उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक रूप से तलाक भी हो गया था। आरोपी सुरेश धुरी पुजारी से इसी अवैध संबंध के कारण रंजिश रखता था। सुरेश धुरी ने रात्रि में सही समय देखकर अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल की पूजा करने के बहाने पुजारी को बाहर बुलाया और वाहन में उपलब्ध ईट और सस्पेंशन पाइप से वार कर पुजारी हत्या कर फरार हो गए।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एस डी ओपी कोटा नूपुर उपाध्याय, थाना तखतपुर टिम टीम और ACCU की टीम की मदद से 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें मुख्य आरोपी सुरेश धुरी, मुकेश धुरी, हेमकुमार, धनराज बंदे व एक नाबालिग शामिल है।

मुख्य आरोपी मुकेश धुरी पिता चंद्रप्रकाश धुरी उम्र 23 वर्ष निवासी अमौरा थाना जरहा गांव जिला मुंगेली का रहने वाला है। दूसरा आरोपी धनराज बंदे पिता जवाहर लाल बंदे उम्र 21 वर्ष बनाक चौक माता चौरा के पास सिरगिट्टी का निवासी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!