तेज रफ्तार का कहर… घूमने निकले दोस्तों की अनियंत्रित कार पलटी, दो छात्रों की मौत, 4 घायल
अंबिकापुर:- अंबिकापुर शहर से सटे ग्राम हर्राटिकरा-केशवपुर मार्ग में शनिवार की रात सड़क हादसा हो गया। तेज गति की कार अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवतियों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। सभी कॉलेज की पढ़ाई करते हैं और कार से घूमने के उद्देश्य से निकले थे।
मां की कार लेकर दोस्तों के साथ निकले थे छात्र
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के लकड़ापारा गांधीनगर निवासी आर्यन कुजूर (22) शनिवार की शाम अपनी मां की कार लेकर दोस्तों के साथ घूमने निकला था। आर्यन की मां पेशे से शिक्षिका हैं। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें चार युवक और दो युवतियां शामिल थीं। ये सभी पढ़ाई करते हैं। इनमें जबलपुर के करगी रोड निवासी ऐमल विशाल तिर्की (21), अंबिकापुर के ग्राम उदयपुर ढाब निवासी अंकित कुजूर (19), अनिमेष तिर्की (22) और आर्यन कुजूर शामिल थे। वहीं युवतियों में जशपुर जिले के महादेवडांड बगीचा निवासी निकिता केरकेट्टा (19) तथा सीतापुर के बनेया निवासी तारा कुजूर (19) सवार थीं।
कार की गति काफी तेज थी और सभी दोस्त आपस में बातचीत करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान शहर से लगे ग्राम हर्राटिकरा मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। तेज गति की कार सड़क किनारे जाकर कई बार पलटी, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऐमल विशाल तिर्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत मणिपुर थाना पुलिस को सूचना दी।