युवती ने बंद कमरे में बनाया 2 मिनट 41 सेकंड का वीडियो, कहा- खुद अपनी मर्जी से बना रही हूं…, पति की आईडी से सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

युवती ने बंद कमरे में बनाया 2 मिनट 41 सेकंड का वीडियो, कहा- खुद अपनी मर्जी से बना रही हूं…, पति की आईडी से सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

नई दिल्ली :- वायरल वीडियो के इस दौर में तो जैसे आज कल अश्लील वीडियोज की सीरीज का चलन चल पड़ा है। एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही मे 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो फिर 40 मिनट का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इन वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ था। वहीं, हर इंसान सोशल मीडिया पर वीडियो खोजते हुए नजर आ रहा था। वहीं, इस बीच एक युवती का 2 मिनट 41 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

2 मिनट 41 सेकंड का वीडियो वायरल

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि युवती कह रही है ”ये वीडियो पूर होश-ओ-हवास में बना रही हूं। युवती का कहना है कि भटनी थाना, देवरिया प्रशासन, गोरखपुर प्रशासन को ये वीडियो भेज रही हूं। मैं अपने हसबेंड की आईडी से ये वीडिया पोस्ट कर रही हूं। युवती ने आगे बताया कि उसने ऋषिनंदन वाल्मीकि से शादी कर ली है और शारीरिक संबंध भी बना चुकी है। उसने आगे बताया कि उसका नाम पूनम रावत और वह पिछले 4 साल से ऋषिनंदन वाल्मीकि से प्यार करती है और आज उसने घर से भागकर शादी कर ली है।

शादी के बाद बना चुकी हूं संबंध: पूनम रावत

युवती ने आगे बताया कि वो साल 2023 से अपने पति ऋषिनंदन वाल्मीकि को जानती है और उससे रोज बात होती थी, लेकिन एक दिन इस बात की जानकारी होने पर मामा रोजाना मारपीट करते थे। युवती की मानें तो उसके मामा उनकी मां को भी मारते थे। युवती ने आगे बताया कि उसके पति ऋषिनंदन वाल्मीकि को फंसाने के लिए झूठे दस्तावेजों के आधार पर मामला दर्ज कराया गया था।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!