घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, पानी मांगने के बहाने पहुंचा था आरोपी

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, पानी मांगने के बहाने पहुंचा था आरोपी

रीवा:- जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घर में अकेली महिला को देख गांव के ही एक युवक की नीयत बिगड़ गई. पानी मांगने के बहाने घर में घुसे आरोपी ने महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 2 जनवरी की दोपहर की है. पीड़िता उस समय घर में अकेली थी. उसका पति निजी काम से बाहर गया था, ससुर बाजार गए थे और सास भी शहर से बाहर थीं. इसी सूनेपन का फायदा उठाकर गांव का ही युवक महिला के दरवाजे पर पहुंचा और पीने के लिए पानी मांगा. महिला जैसे ही लोटा लेकर अंदर मुड़ी, आरोपी पीछे से घर में घुस आया और उसके साथ झूमाझपटी शुरू कर दी.

घटना से बुरी तरह सहमी पीड़िता ने परिजनों के लौटने पर आपबीती सुनाई. स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी के रसूख और उसकी धमकियों के कारण वह मानसिक तनाव में है. उसने थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!