Teacher Bharti : आखिरकार आ ही गई शिक्षकों की वैकेंसी, 35 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्लीः शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी युवाओं के लिए पसंदीदा रहती है। यहीं वजह है कि दूसरे विभागों की तुलना में इस विभाग में भर्तियां निकलने का इंतजार युवा अक्सर करते रहते हैं। अगर आप भी शिक्षा विभाग में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल कुल 35726 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westbenga.ssc.com पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए असिस्टेंट टीचर के पद के लिए और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट टीचर के पद के लिए कुल 35,726 रिक्तियां घोषित की गई हैं। इनमें से 23,212 पद कक्षा 9वीं और 10वीं के शिक्षक और 12,514 पद कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षक पद के लिए आवंटित हैं।

शैक्षिक योग्यता:

कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार :

  • ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. (B.Ed.) या चार वर्षीय B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री

कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार :

  • कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • बी.एड. या B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री।

इतनी होनी चाहिए आवेदक की उम्र

अगर आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2025 को आधार मानते हुए, उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST: 5 वर्ष, OBC: 3 वर्ष, PwD: 8 वर्ष) के लिए आयु में छूट प्रदान की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए और उनके पास आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र, और जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) जैसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

  • WBSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.westbengalssc.com पर जाएं।
  • होमपेज के “Notification” सेक्शन में “West Bengal Assistant Teacher Notification Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क जानकारी सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे प्रमाणपत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • सामान्य/OBC के लिए ₹500 और SC/ST/दिव्यांग के लिए ₹200 आवेदन शुल्क जमा करें।
  • शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें और PDF डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें।
Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!