CG: छापे में मिला 2016 में बैन हुए 500 और 1000 के नोटों का भंडार, ऐसे हुआ पर्दाफाश
नई दिल्ली :- पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास छापेमारी कर 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की नोटबंदी वाले 500 और 1000 रुपए के नोट बरामद किए हैं, जो 2016 की नोटबंदी के बाद कानूनी मान्यता खो चुकी करेंसी है।गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों—हर्ष, टेक चंद, लक्ष्य और विपिन कुमार—को गिरफ्तार किया, जो कथित रूप से पुरानी करेंसी को बहुत कम कीमत पर खरीदकर आगे ऊँचे दाम पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों से नोटों के बड़े बंडल और दो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।
पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे लोगों को झांसा देते थे कि यह पैसे आरबीआई से बदले जा सकते हैं, जबकि वे जानते थे कि नोटबंदी के बाद पुरानी करेंसी का रखना या सौदा करना स्पेसिफाइड बैंक नोट्स एक्ट के तहत अपराध है।क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और नोटबंदी कानून के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच यह पता लगाने पर केंद्रित है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध नोट कहाँ से आए और नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।