स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट के ‘दादा’ कहे जाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है। उन्हें पुरुष क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी इस कमेटी में दोबारा सदस्य के रूप में चुना गया है। आईसीसी ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की

गांगुली का दूसरा कार्यकाल

सौरव गांगुली ने साल 2021 में पहली बार इस कमेटी की कमान संभाली थी, जब उन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की जगह ली थी। कुंबले ने 9 साल तक इस पद पर शानदार काम किया था। आईसीसी के नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अधिकतम तीन कार्यकाल तक ही किसी पद पर रह सकता है। गांगुली का यह दूसरा टर्म है।

कमेटी में दिग्गजों का जमावड़ा

गांगुली और लक्ष्मण के अलावा इस कमेटी में कई अन्य क्रिकेट हस्तियों को जगह मिली है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हामिद हसन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हेन्स, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट भी कमेटी का हिस्सा हैं। यह कमेटी क्रिकेट के नियमों, नीतियों और टूर्नामेंटों के सुचारू संचालन पर महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।

महिला क्रिकेट कमेटी का भी गठन

आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट कमेटी के साथ-साथ महिला क्रिकेट कमेटी का भी ऐलान किया है। न्यूजीलैंड की पूर्व स्पिनर कैथरीन कैंपबेल को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की एवरिल फाहे और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की फोलेत्सी मोसेकी सदस्य के रूप में शामिल हैं।

गांगुली का शानदार क्रिकेट सफर

सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उन्होंने 311 वनडे मैचों में 41.46 की औसत से 18,575 रन बनाए, जिसमें 38 शतक और 107 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 113 मैच खेले और 32 विकेट भी अपने नाम किए। कप्तान के तौर पर गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारत को 21 जीत दिलाईं, जो उस समय भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा दौर था। 2000 से 2005 तक उनकी कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल कीं।

क्रिकेट के बाद भी चमक बरकरार

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गांगुली ने प्रशासन में भी अपनी छाप छोड़ी। वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रहे, जहां उन्होंने कई अहम फैसले लिए। वर्तमान में वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक के रूप में सक्रिय हैं। उनकी अनुभवी नजर और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!