Sex Racket : WhatsApp पर तस्वीरें, मोबाइल से होता था सौदा, पुलिस ने बड़े देह व्यापार का किया भंडाफोड़ ठाणे : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और नाबालिग लड़कियों समेत पांच महिलाओं को मुक्त कराया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस अवैध धंधे में शामिल लोग ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से आकर्षित करते थे। ग्राहकों को नेरुल, वाशी और तुर्भे जैसे इलाकों में लॉज बुक करने के लिए कहा जाता था और आरोपी महिलाओं और लड़कियों को वहां भेजते थे। ऐसे हुआ खुलासा विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी लोगों से प्रति घंटे 4,000 रुपये वसूलते थे। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तुर्भे के एक होटल में आठ जुलाई को एक फर्जी ग्राहक भेजा। विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपियों ने एक महिला को होटल भेजा जिसके बाद नवी मुंबई की मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ की एक टीम ने उस जगह पर छापा मारा और महिला को मुक्त कराया। तीन लोगों को किया गिरफ्तार विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगे की जांच के परिणामस्वरूप नेरुल इलाके के एक फ्लैट से चार और महिलाओं और लड़कियों को मुक्त कराया गया तथा रैकेट के सरगना, एक बिचौलिए और एक ऑटोरिक्शा चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस वर्तमान में तीन और आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों को 14 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। Post Views: 171 Please Share With Your Friends Also Post navigation Big Breaking : हाथी के हमले में पूर्व विधायक का निधन, गांव से जा रहे थे शहर, तभी हाथी ने किया हमला, मौके पर तोड़ा दम, मुख्यमंत्री ने जताया शोक LPG Cylinder : हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री, रक्षाबंधन से पहले भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, तेल कंपनियों के साथ हुई डील