होटल से संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 2 जोड़े युवक-युवती गिरफ्तार
मध्यप्रदेश:– धार जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां पर आपत्तिजनक हालत में 2 युवती और 2 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुराने AB रोड ग्राम दूधी में होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। धामनोद थाना पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया है।
धार जिले के धामनोद पुलिस ने पुराने AB रोड स्थित ग्राम दूधी के होटल हाइवे में चल रहे सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश किया है। सिविल ड्रेस में पहुंची थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे अपनी टीम के साथ पहले होटल के आसपास घेरा बनाकर खामोशी से स्थिति पर नजर रखती रहीं, जैसे ही पुख्ता जानकारी मिली।
टीम ने भीतर दबिश दी और आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों और दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं पूरे रैकेट को संचालित कर रहा दलाल देवेंद्र सिसोदिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, अचानक की गई कार्रवाई से होटल पर मौके देखने वालों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए सड़क पर भी खासी हलचल देखने को मिली।