School Close : स्वतंत्रता दिवस पर भी नहीं खुलेंगे स्कूल !… कक्षा 1 से 12 तक छुट्टी का आदेश हुआ जारी, प्राइवेट स्कूल भी बंद रखने का फरमान

School Close : स्वतंत्रता दिवस पर भी नहीं खुलेंगे स्कूल !… कक्षा 1 से 12 तक छुट्टी का आदेश हुआ जारी, प्राइवेट स्कूल भी बंद रखने का फरमान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बुधवार को भी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। प्रदेश में अभी भारी बारिश होने की संभावना जारी रहेगी। मौसम विभाग की माने तो 16 से 17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज भी बारिश की संभावना

इसी क्रम में आज और कल यानि 14 व 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही कहीं-कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।

बंद रखे जाएँ स्कूल

मौसम के इस मिजाज को देखते हुए राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि, मौसम और भरी बारिश के मद्देनजर विद्यालयों को बंद रखा जाये और स्कूली बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाये।

हिमाचल में भी कुदरत का कहर

हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। राज्य भर में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुल्लू और शिमला जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनके चलते कई पुल बह गए और 325 से अधिक सड़कों को बंद करना पड़ा है।

अब तक के आंकड़ों के अनुसार बारिश और इससे जुड़ी घटनाओं से हिमाचल प्रदेश को करीब 2031 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इस प्राकृतिक आपदा में 126 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं लेकिन कई दुर्गम क्षेत्रों में पहुंच बनाना मुश्किल हो रहा है।

शिमला जिले के गानवी खड्ड में अचानक आई बाढ़ से स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई मकानों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। कुल्लू जिले में भी कई पुल बह जाने के कारण कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!