Sarkari Nokari : छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नई वैकेंसी, एक साथ इतने पदों पर होगी भर्ती, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

जशपुर : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है। यहां खेल शिक्षक के पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। यहां करीब 7 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यह भर्ती जशपुर जिले में संचालित पीएमश्री शासकीय कन्या आश्रम प्राथमिक स्कूलों के लिए होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र सम्बन्धित शाला में उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला जशपुर की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यह भर्ती पीएमश्री शासकीय कन्या आश्रम प्राथमिक शाला कांसाबेल, बघिमा, धनापाठ, पीएम श्री सेजेस उ.मा.विद्यालय मनोरा, पीएमश्री सेजेस उ.मा.विद्यालय पत्थलगांव, पीएम श्री सेजेस उ.मा.विद्यालय कोतबा, पीएम श्री सेजेस उ.मा.विद्यालय कुनकुरी में होनी है। इन स्कूलों में खेल शिक्षक के कुल 7 पद खाली है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से शारीरिक शिक्षा डिग्री या योग शिक्षा सम्बन्धित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

इसके साथ सम्बन्धित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा। अगर सैलरी की बात करें तो शकालिक योगा प्रशिक्षक खेल शिक्षक प्रशिक्षक को प्रति माहरूपये 10000.00 (दस हजार रूपये मात्र) एकमुश्त देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी। अंशकालिक योगा प्रशिक्षक खेल शिक्षक प्रशिक्षक का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं साक्षात्कार में प्राप्तअंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर किया जायेगा।

जारी आधिकारिक अधिसूचना

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!