Food Safety Officer Recruitment 2025 Apply Online: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 120 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2025 से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2025 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कुल कितने पदों पर होगी भर्ती MPPSC द्वारा मिकाले गए फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 120 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैटेगिरी वाइज पदों की संख्या नीचे दी गई है- SC -16 ST -28 OBC – 38 सामान्य – 28 ईडब्ल्यूएस – 10 उम्मीदवार की योग्यता फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी/बायोटेक्निलॉजी/ऑयल टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चरल साइंस/वेटरनिटी साइंस/बायोकेमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/केमिस्ट्री/मेडिसिन में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष पूरे नहीं होने चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन शुल्क मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। कितनी होगी सैलरी 36200-114800 रुपये बेसिक वेतन होगा। इसके अलावा समय-समय पर राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक मंहगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी सैलरी में जुड़ेंगे। कैसे करें अप्लाई सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करें और इसके बाद आवेदन फीस जमा कर लें। इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें। Post Views: 238 Please Share With Your Friends Also Post navigation SI Bharti 2025: पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.. एसआई के 1200 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन Indian Navy Recruitment 2025 : 10 वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स