यात्री बस ने पुलिस आरक्षक को कुचला, मौके पर ही मौत शहडोल:- ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक महेश पाठक को दादू एंड बस सर्विस की यात्री बस ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शहडोल बस स्टैंड परिसर की है। बस ने आरक्षक को सामने से टक्कर मारी यह बस ब्यौहारी से यात्रियों को लेकर शहडोल बस स्टैंड की ओर आ रही थी, तभी एंट्री के दौरान बस क्रमांक MP-18-P-0455 ने सामने से आरक्षक महेश पाठक को कुचल दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दादू एंड बस सर्विस की बस से हादसा स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में ड्यूटी करते समय आरक्षक को संभलने का मौका भी नहीं मिला। घटना के बाद बस स्टैंड पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस मौजूद रही।दादू एंड बस सर्विस पहले भी विवादों में रही है। बिना परमिट के बस संचालन को लेकर हाल ही में इस कंपनी पर कार्रवाई भी हुई थी, फिर भी उसकी बसें सड़कों पर दौड़ती रही थीं। Post Views: 91 Please Share With Your Friends Also Post navigation गैर मर्द के साथ महिला ने बनाया प्राइवेट वीडियो, फिर पति के संग मिलकर करने लगा ये काम घरेलू विवाद में पिता ने की शादीशुदा बेटे की हत्या, मृतक की पत्नी ने की न्याय की मांग