भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पुलिस विभाग में आरक्षक के 7500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी गई है।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पहले इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तय की थी, जिसके बाद आवेदन पोर्टल को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है।
नई जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है और अब उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए मध्यप्रदेश पुलिस में हजारों युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।