दर्दनाक सड़क हादसा : ग्राम डूमरडीह में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बस क्लीनर की मौके पर मौत

दर्दनाक सड़क हादसा : ग्राम डूमरडीह में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बस क्लीनर की मौके पर मौत

उदयपुर : उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरडीह में गुरुवार रात लगभग 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक का आगे का चक्का टूटकर करीब 200 मीटर दूर जा गिरा।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर से उदयपुर चलने वाली भवानी बस का क्लीनर जयपाल (26 वर्ष), पिता स्व. गेंदाराम, निवासी ग्राम लैंगा, थाना उदयपुर, बस को उदयपुर जनपद परिसर में खड़ी करने के बाद किसी काम से बाइक से थाना की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद युवक का शव बीच सड़क पर पड़ा हुआ था। इस बीच कोरबा की ओर से आ रहे युवा मित्र मंडली के सदस्य जितेंद्र शर्मा ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ मिलकर मंडली के सदस्यों ने बारिश के बीच कफ़न की व्यवस्था कर शव को 112 वाहन से सीएचसी उदयपुर पहुँचाया, जहाँ उसे मर्च्यूरी में सुरक्षित रखा गया।

दूसरी ओर, भवानी बस का ड्राइवर जनपद परिसर में खाना बनाकर अपने साथी क्लीनर का इंतजार कर रहा था। उसे इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि उसका साथी अब कभी लौटकर नहीं आएगा। घटना की जानकारी मिलने पर वह भी अस्पताल पहुँचा और बस मालिक को हादसे की सूचना दी। शुक्रवार को परिजनों के पहुँचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!