स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशा के दुष्प्रभाव एवं उसके रोकथाम विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यकम / योजना (DAWN) Drug Awareness and Wellness Navigation for a Druge free india Scheme 2025 दिनांक 5 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 के तहत एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुरूप व राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) के उपलक्ष्य में सप्ताहिक शिविर के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु नशामुक्ति अभियान तहत् शासकीय उ.मा.वि. पी.डब्लू डी. रामपूर स्कूल, सेजेस स्कूल पोड़ीबहार व निर्मला उ.मा.वि. कोसाबाड़ी कोरबा के स्कूली बच्चों के माध्यम से रैली का अयोजन 9 जनवरी.2026 को जिला न्यायालय परिसर कोरबा में किया गया।
उक्त रैली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर जिला न्यायालय प्रांगण से रवाना किया गया। उक्त अवसर पर जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण, शासकीय अभिभाषकगण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल के चीफ, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, हरीस सक्सेना उपसंचालक समाज कल्याण विभाग एवं समस्त स्टाफ व स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, पैरालीगल वालिण्टियर्स उपस्थित रहें।
छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता स्लोगन के माध्यम से "नशा छोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो को उच्चारित करते हुए आमजनों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
उक्त जागरूकता रैली न्यायालय प्रांगण से संतोष शर्मा प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई जो शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में रैली का समापन किया गया।