भीषण ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टी घोषित, जिले में जारी हुआ आदेश
बलरामपुर :- कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गयी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। बलरामपुर डीईओ की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है, लिहाजा सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की जाती है। बलरामपुर जिला के लिए यह आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि बलरामपुर जिले में अत्यधिक ठड को देखते हुए 10वीं-12वीं के छात्र, जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही है, को छोड़कर बलरामपुर रामानुजगंज के सभी स्कूलों शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूलों में 6 जनवरी को केवल छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित करता है। शिक्षक व अन्य कर्मचारी को स्कूल आना होगा।
