फिल्मी स्टाइल मे ऑपरेशन को दिया अंजाम, जिला अस्पताल के लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथों जबलपुर:- मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने जबलपुर में एक फिल्मी स्टाइल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए जिला अस्पताल के लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी लिपिक आकाश गुप्ता ने एमएस पैथोलॉजी की जांच रोके जाने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में पैथोलॉजी संचालक मनोज श्रीवास्तव ने ईओडब्ल्यू से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई। जब आरोपी बाबू शिकायतकर्ता से पैसे लेने पहुँचा, तो उसने फिल्मी अंदाज़ में अपनी बाइक और गाड़ी बदलते हुए ईओडब्ल्यू की टीम को करीब 2 किलोमीटर तक छकाया। इसी दौरान उसने चलती गाड़ी में 20 हजार रुपये की पहली किस्त के रूप में रिश्वत ली। सही समय का इंतज़ार कर रही ईओडब्ल्यू की टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया Post Views: 50 Please Share With Your Friends Also Post navigation तेलंगाना समेत 10 राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी, मेडिकल कॉलेजों से जुड़ा है मामला CG: चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरा अस्पताल, आयुष्मान योजना से रजिस्ट्रेशन 3 महीने के लिए निलंबित