CG: SIR फॉर्म के नाम पर साइबर ठगी का नया पैंतरा, CEO ने दी चेतावनी—OTP बिल्कुल न करें शेयर

रायपुर:- छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इसी बीच साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपना लिया है। मोबाइल नंबर और OTP का दुरुपयोग कर ठग लोग वित्तीय नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ OTP साझा न करने की सख्त अपील की है।

OTP साझा न करने की सख्त हिदायत

CEO कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि SIR फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर देना पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन साइबर अपराधी इसी प्रक्रिया का बहाना बनाकर OTP मांगने की कोशिश कर सकते हैं।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बीएलओ (BLO) के माध्यम से SIR फॉर्म भरने के लिए किसी OTP की आवश्यकता नहीं होती। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या BLO आपसे OTP नहीं मांगता।

इन बातों का रखें खास ध्यान

कॉल पर OTP मांगे तो तुरंत मना करें: अगर कोई व्यक्ति कहे—“SIR अपडेट के लिए आया OTP दे दीजिए”, तो उसे तत्काल इनकार कर दें।
BLO से सीधे संपर्क करें: कॉल करने वाले को स्पष्ट रूप से कहें कि—“मैं कार्यालय या अपने BLO से ही बात करूंगा/करूंगी।

दबाव या धमकी पर तुरंत पुलिस को सूचना दें: यदि कोई OTP देने के लिए दबाव डाले या धमकाए, तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत करें ।
विभिन्न राज्यों की पुलिस ने भी लोगों को आगाह किया है कि SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया के नाम पर नए तरह की ऑनलाइन ठगी बढ़ रही है। इसलिए किसी भी हालत में OTP साझा न करें।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!