Murder Mystery: मां बेटी और वो के चक्कर में मारा गया बेगुनाह, एक ही लड़के से प्यार करती थीं दोनों, मिलकर ऐसे किया दूल्हे का कत्ल कुरनूल : इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की तरह तेलंगाना के कुरनूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां जहां रिश्तों के नाम पर इतना बड़ा धोखा हुआ, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। ये कहानी एक नवविवाहिता, उसकी मां और एक बैंक कर्मचारी के खौफनाक रिश्तों की है। जिसमें एक बेकसूर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, वो भी उसकी शादी के एक महीने के अंदर। और, इस खूनी साजिश को रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी नई नवेली पत्नी और सास थीं। असल में मां-बेटी दोनों के एक ही शख्स से अवैध संबंध थे और तीनों ने मिलकर दूल्हे का खून कर दिया। 13 फरवरी को तय हुआ था रिश्ता घटना की शुरुआत 2024 में हुई, जब तेजेश्वर की शादी ऐश्वर्या से तय हुई। 13 फरवरी 2025 को रिश्ता पक्का हुआ और 18 मई को धूमधाम से शादी हुई। लेकिन शादी से ठीक पहले ऐश्वर्या 13 मई को अचानक गायब हो गई थी। अफवाहें उड़ीं कि वह एक बैंक कर्मचारी के साथ भाग गई थी। 16 मई को वह लौट आई और दहेज के दबाव का हवाला देकर माफी मांगी। तेजेश्वर ने उसे माफ कर शादी कर ली। शादी के दूसरे दिन से ही बदल गया ऐश्वर्या का व्यवहार हालांकि, शादी के दूसरे दिन से ही ऐश्वर्या का व्यवहार बदल गया। वह दिनभर फोन पर व्यस्त रहती और पति से दूरी बनाए रखती। 17 जून को तेजेश्वर अचानक लापता हो गया। उसके भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से खुलासा हुआ कि ऐश्वर्या शादी के बाद भी उसी बैंक कर्मचारी से लगातार संपर्क में थी, जिसके साथ वह पहले गायब हुई थी। उसने 2,000 से ज्यादा बार बात की थी। पति की संपत्ति हथियाना चाहती थी ऐश्वर्या पुलिस की सख्ती और सबूतों के सामने ऐश्वर्या और सुजाता टूट गईं। उन्होंने कबूल किया कि दोनों का एक ही बैंक कर्मचारी से प्रेम संबंध था। ऐश्वर्या को तेजेश्वर से कोई लगाव नहीं था और वह उसकी संपत्ति हथियाना चाहती थी। पुलिस को शक है कि तेजेश्वर ने ऐश्वर्या को बैंक कर्मचारी से बात करने से रोका, जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई। पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर करा दिया मर्डर जांच में पता चला कि बैंक कर्मचारी ने पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी और अपने ड्राइवर को भी साथ भेजा। 17 जून को तेजेश्वर को जमीन सर्वे के बहाने गाड़ी में बुलाया गया। गाड़ी में बैठते ही हत्यारों ने उस पर चाकुओं से हमला किया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव को पन्याम के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। पुलिस ने ऐश्वर्या और सुजाता को गिरफ्तार कर लिया है और Post Views: 208 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : सूटकेस में सीमेंट से भरी टीन की पेटी में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी Rape Case : प्यार के नाम पर दसवीं की छात्रा से रेप, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल, फिर लूटा पूरा घर, दरिंदगी की सनसनीखेज कहानी