इज्जत के नाम पर कत्ल! प्रेम विवाह से नाराज 5 भाइयों ने बहन और बहनोई की बेरहमी से की हत्या…
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में झूठी ‘परिवारिक आन-बान-शान’ के नाम पर एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह से खफा पांच सगे भाइयों ने अपनी बहन मुन्नी गुप्ता (उम्र करीब 25 वर्ष) और उसके पति दुखन साव (उम्र करीब 28 वर्ष) को गुजरात से झांसा देकर बुलाया, फिर मिर्जापुर होते हुए सोनभद्र के घने जंगलों में ले जाकर उनकी नृशंस हत्या कर दी। बहन का शव हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में 26 सितंबर को मिला था, जबकि बहनोई का नरकंकाल दुद्धी कोतवाली इलाके में दो दिन पहले बरामद हुआ। पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सनसनीखेज खुलासे की पुष्टि की।
प्रेम से शुरू हुई कहानी, धोखे से खत्म हुई जिंदगी
मुन्नी गुप्ता मूल रूप से बिहार के पटना जिले के मोतीनगर मोहल्ले की रहने वाली थीं। वहां दुखन साव के साथ उनके प्रेम संबंध थे। परिवार की मर्जी के खिलाफ दोनों ने कुछ महीने पहले गुजरात भागकर शादी कर ली और वहां मजदूरी करने लगे। लेकिन मुन्नी के पांच सगे भाइयों – रोहित कुमार, रवि कुमार, राजू कुमार, रामू कुमार और एक अन्य (नाम अज्ञात) – को यह शादी बर्दाश्त न हुई। उन्होंने बहन को फोन कर झूठा भरोसा दिलाया कि परिवार ने उनका रिश्ता स्वीकार कर लिया है और एक भव्य शादी समारोह आयोजित करने के बहाने गुजरात से बुला लिया।
दंपति मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे, जहां भाइयों ने उन्हें पिकअप वाहन में बिठाकर सोनभद्र के राजखड़ा जंगल ले जाया। वहां बहस के दौरान भाइयों ने मुन्नी और दुखन पर कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुखन ने कुछ देर तक संघर्ष किया। हत्या के बाद बहन का शव हाथीनाला जंगल में फेंक दिया गया, जबकि बहनोई का शव दुद्धी थाना क्षेत्र के झाड़ियों में छिपा दिया। हत्यारों ने वाहन को भी छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे बरामद कर लिया।
पुलिस जांच और गिरफ्तारियां: सबसे बड़े भाई के बयान से खुला राज
26 सितंबर को हाथीनाला जंगल में मिले अज्ञात शव की जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ। फिर 6 अक्टूबर को दुद्धी में मिले नरकंकाल से मामला जोड़ दिया गया। गुजरात पुलिस को सूचना मिली थी कि मुन्नी का भाई मुकेश कुमार ने 26 सितंबर से दंपति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में सबसे बड़े भाई रोहित कुमार का बयान निर्णायक साबित हुआ। पूछताछ में आरोपी भाइयों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने रोहित और रवि को गिरफ्तार किया, जबकि राजू, रामू और तीसरा भाई फरार हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा, “यह पारिवारिक विवाद से उपजा मामला है। हम फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। सख्त कार्रवाई होगी।”
समाज में सनसनी: प्रेम विवाह पर बढ़ते खतरे की चेतावनी
यह घटना उत्तर प्रदेश और बिहार में ऑनर किलिंग के बढ़ते मामलों को उजागर करती है। मुन्नी के परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को बताया कि भाई ‘परिवार की इज्जत’ के नाम पर गुस्से में थे। बिहार पुलिस ने भी मामले में सहयोग की पेशकश की है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की है। फिलहाल, सोनभद्र पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120B (आपराधिक षड्यंत्र) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।