CG: ACB के जाल में फंसे नगर पालिका के इंजीनियर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार गरियाबंद:- नगर पालिका के इंजीनियर संजय मोटवानी ACB के जाल में फंस गए। उन्हें 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दरअसल, ठेकेदार अजय गायकवाड़ ने ACB से शिकायत की थी कि इंजीनियर रिश्वत मांग रहा है। इस पर ACB की टीम ने जाल बिछाया और इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ लिया। इस घटना के बाद इलाके में हलचल मच गई। ठेकेदार ने अपनी शिकायत में बताया था कि इंजीनियर संजय मोटवानी ने उसके निर्माण कार्य के बिल पास करने के बदले एक लाख रुपये मांगे थे। तय समय पर इंजीनियर ने आज ठेकेदार को पैसे लेने साईं गार्डन के पास बुलाया। जैसे ही आरोपी इंजीनियर ने अपनी कार के डेस्क बोर्ड में रकम रखी, पहले से मौजूद ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल, टीम उसे नगर पालिका ले गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन कामों के लिए रिश्वत ली गई थी। Post Views: 86 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: ISIS नेटवर्क का भंडाफोड़, ब्रेनवॉश कर बच्चों को बना रहे थे टारगेट CG: फिल्मी स्टाइल में पीछा करके टीम ने जब्त किया अवैध धान, ऐसे लगी थी भनक