MPL 2025 : रन भागते समय आपस में टकराए दो बल्लेबाज, जमीन पर गिरे फिर हुआ ये, VIDEO Viral देखे पूरा वीडियो पुणे : महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में एक असाधारण दृश्य देखने को मिला, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। कोल्हापुर टस्कर्स और रायगढ़ रॉयल्स के बीच हुए इस रोमांचक मैच के दौरान रन लेते समय दो बल्लेबाज आपस में टकरा गए और मैदान पर गिर पड़े, लेकिन इसके बावजूद वे रन आउट होने से बच गए। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की बात करें तो रायगढ़ रॉयल्स के बल्लेबाज विक्की ओस्तवाल शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और 74 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। उन्होंने बाएं हाथ के गेंदबाज अतमन पोरे की गेंद पर शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े। पहला रन तो आसानी से पूरा हो गया, लेकिन दूसरा रन लेते वक्त विक्की और उनके साथी बल्लेबाज एक-दूसरे से टकरा गए और दोनों जमीन पर गिर पड़े। इसी बीच फील्डर ने गेंद विकेटकीपर की ओर फेंकी, लेकिन विकेटकीपर रन आउट करने की बजाय गेंदबाज की ओर फेंक बैठा। गेंदबाज भी गेंद को पकड़ नहीं सका और फिर से गेंद विकेटकीपर की ओर गई, लेकिन इस बार भी रन आउट करने में चूक हो गई। इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया और फैंस इसे लेकर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फील्डिंग में हुई इस चूक के चलते बल्लेबाज सुरक्षित क्रीज पर पहुंच गए, साथ ही उन्हें अतिरिक्त चौका भी मिल गया। मैच में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है। अब रॉयल्स का मुकाबला शनिवार को पुनेरी बप्पा से होगा। इस मुकाबले का विजेता नासिक टाइटन्स के खिलाफ फाइनल खेलेगा। Collided, but never gave up — still made the crease! ✅Vicky Ostwal. TAKE A BOW 👏#AdaniMPL2025 #RRvsPBGKT #ThisIsMahaCricket pic.twitter.com/LXsssa740e— MPLT20Tournament (@mpltournament) June 20, 2025 Post Views: 210 Please Share With Your Friends Also Post navigation BCCI को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, IPL की पुरानी टीम कोच्चि टस्कर्स को देने होंगे 538 करोड़ रुपये, जानें क्या है मामला दिग्गज क्रिकेटर ने एक टीनेजर समेत 11 महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न! गंभीर आरोपों पर क्रिकेट जगत में फैली सनसनी