प्रेमी संग भागी नाबालिग प्रेमिका, परिजनों ने हत्या कर रात में ही जलाया शव, ये है पूरा कांड
कासगंज :- उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव घिनौना नगला ढाके में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों पर अपनी 16 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने और शव को श्मशान घाट में जलाने का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 9 जनवरी को नाबालिग बेटी अपने 18 वर्षीय प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। परिजनों ने बीती शाम दोनों को आगरा से पकड़ लिया। जिसके बाद रात में ही नाबालिग बेटी की हत्या कर दी गई और शव को श्मशान घाट में जला दिया गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर जली चिता से मृतका के अवशेष बरामद किए हैं। (Kasganj honour killing) हत्या के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया और लड़की के परिजन फरार हो गए हैं। पुलिस ने मृतका के प्रेमी और उसके बड़े भाई को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।