नाबालिग लड़के ने 14 साल की लड़की से किया रेप, घर पर ट्यूशन पढ़ने गई थी मासूम
जयपुर:- राजधानी के आमेर में 14 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता और आरोपी, दोनों एक ही कॉलोनी में रहते हैं. आरोपी गुरुवार (11 दिसंबर) को पीड़िता को अपने घर ले गया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आमेर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में पूछताछ शुरू की.
पीड़िता के परिवारजनों ने बताया कि लड़की आरोपी के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी. लड़के की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है. लड़के ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार उसके घर में ही नाबालिग के साथ रेप किया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
जब गुरुवार शाम लड़की ट्यूशन के लिए गई तो लड़के ने उसे अपने कमरे में बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. डरी-सहमी लड़की घर पहुंची तो उसके भाई और परिजनों को जानकारी दी. परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं.