CG: प्लांट में बड़ा हादसा टला, PBS-2 में गैस लीकेज से लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू
भिलाई\दुर्ग:- भिलाई स्टील प्लांट के पीबीएस-2 क्षेत्र में अचानक भीषण आग भड़क गई, जिससे पूरे प्लांट में हड़कंप मच गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार STG 25MW के पास कोक ओवन लाइन में आग लगी, जिसकी लपटें तेजी से फैलने लगी है. कोक ओवन की गैस लाइन में आग लगने से केबिल जल गई है. करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
आग बुझाने में जटे फायर ब्रिगेडकर्मी और प्लांट की सेफ्टी टीम
जानकारी के मुताबाकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. किसी भी कर्मचारी को एरिया में आनेजाने की अनुमति नहीं है. प्लांट में लगी आग नियंत्रण करने के लिए फायर ब्रिगेड और प्लांट की सेफ्टी टीम लगातार प्रयास कर रही है.
सीआईएसएफ जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरा
उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर निगरानी रखे हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर CISF जवानों को तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अनहोनी न हो.