आज से LPG सिलेंडर हो गया सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या रह गया इसका दाम… नई दिल्ली। 1 नवंबर 2025 से LPG गैस सिलेंडर की नई दरें लागू हो गई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की है, जिससे कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। खासकर होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग सर्विस चलाने वाले बिज़नेस को इसका सीधा फायदा मिलेगा, क्योंकि इन सेक्टर में LPG का उपयोग सबसे अधिक होता है। कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 4.5 रुपये से 6.5 रुपये तक की कमी की है। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 5 रुपये सस्ता हो गया है। पिछले महीने अक्टूबर 2025 में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 15.5 से 16.5 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी, जिसका बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ा था। नवंबर में हुई यह कमी उस बढ़ोतरी के बाद एक राहत के रूप में आई है। किस शहर में कितने में मिल रहा है कमर्शियल LPG सिलेंडर? शहरपुरानी कीमत (रुपये)नई कीमत (रुपये)कितनी सस्ती हुई?दिल्ली₹1,595.50₹1,590.50₹5.00कोलकाता₹1,700.50₹1,694.00₹6.50मुंबई₹1,547.00₹1,542.00₹5.00चेन्नई₹1,754.50₹1,750.00₹4.50 Post Views: 152 Please Share With Your Friends Also Post navigation ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के 12 IPS सहित 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवार्ड, देश भर के 1466 पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री दक्षता पदक RRB JE Vacancy 2025: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 2569 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, यहां जानें पूरा डिटेल…