Lovers Ate Poison : दिल दहला देने वाली घटना .… वीडियो कॉलिंग पर कपल ने खाया जहर, जानिए क्या है पूरा माजरा
Lovers Ate Poison : बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ‘वीडियो कॉलिंग’ पर बात करते हुए एक विजातीय प्रेमी युगल ने कथित रूप से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रेमी युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़की बउली गांव में रविवार देर रात लगभग दो बजे प्रिया पाठक (20) और चिंतामन चौहान (24) ने आपस में ‘वीडियो कॉलिंग’ पर बात करते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर खाने से प्रिया पाठक की मौत हो गई तथा चौहान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रिया पाठक और चिंतामन चौहान पड़ोसी थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवधेश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि प्रेमी युगल का पिछले कई वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे और इस बीच प्रिया पाठक की सगाई भी 22 मई को दूसरे के साथ होने वाली थी। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में प्रिया की मां रीना पाठक की तहरीर पर चिंतामन चौहान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 108 , 123 और 351 (3) में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि तहरीर में आरोप है कि चिंतामन चौहान ने प्रिया को अपने जाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण किया और मानसिक दबाव बनाकर ‘वीडियो कॉल’ पर बात करते हुए जहर खिला दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।