इंदौर : इंदौर की विजयनगर थाना पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि, फरदीन नामक व्यक्ति ने कमल बनकर उससे पहले दोस्ती की और उसके बाद उसके साथ रेप कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। विजयनगर इलाके में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि, कमल नामक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी दोनों में दोस्ती होने के बाद कमल ने उसके साथ रेप किया और कुछ अश्लील फोटो और वीडियो मोबाइल में बना लिए। जब छात्रा को इस बात का खुलासा हुआ तो उसने आपत्ति जताई। इसके बाद कमल उर्फ फरदीन ने उसकी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। बताया गया कि, इस पूरे काम में कमल की मदद जोया खान नामक युवती ने भी की और उसने भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया इसके बाद छात्रा ने परेशान होकर विजयनगर थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने फरदीन खान और जोया को आरोपी बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट दुष्कर्म सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। Post Views: 119 Please Share With Your Friends Also Post navigation Big Breaking : बाघ के हमले में युवक की मौत, ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश… Kidnapping : युवकों ने दिन दहाड़े किया युवती का अपहरण, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो